Published On : Fri, Nov 18th, 2016

एटीएम कैश लिमिट बढ़ाने रखी लीड बैंक ने आरबीआई से मांग

Advertisement

atm-queues

नागपुर: शहर में लगातार हफ्ते भर बाद भी एटीम मशीनों में कैश नहीं मिलने से बैंक खाताधारक परेशान हैं। इसका मुख्य कारण एटीएम की क्रेडिट लिमिट दो लाख होना है। दो लाख रुपए डाले जाने के बाद भी एटीम में रखा कैश देखते ही देखते खत्म हो जाता है। यही वजह है कि अब जिला लीड बैंक ने आरबीआई से एटीएम मशीनों में नोट रखने की क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने की मांग एक पत्र भेजकर की है।

500 व 1000 रुपए के नोट बंद करने के बाद से शहर में अचानक चिल्लर का आभाव पैदा होने से लोग परेशान हैं। शहर के विभिन्न इलाकों मेें 1187 राष्ट्रीयकृत बैंक व निजी बैंकों समेत ऐसे तकरीबन 1200 एटीएम मशीनें हैं। जानकारों का मानना है कि अगर एटीएम में नोट रखने की क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाए तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है। लेकिन 100 रपए की चिल्लर अधिक नहीं होने से काफी समस्याएं पैदा हो रही हैं। बैंक खाता धारकों की इसी समस्याओं को देखते हुए जिला अग्रणी बैंक की ओर से हेल्प लाइन नबंर 1007 शुरू की गई है। इस नंबर पर बैंक खाता धारक