Published On : Fri, Jan 3rd, 2020

नासुप्र में मनाई गई सावित्रीबाई फुले इनकी १८९वीं जयंती

Advertisement

नागपूर: भारत में पहली महिला शिक्षिका बन महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम करने वाली सावित्रीबाई फुले इनकी १८९वीं जयंती आज शुक्रवार, दिनांक ०३ जनवरी को नागपूर सुधार प्रन्यास के मुख्यालय में मनाई गई.

नामप्रविप्रा के महानगर आयुक्त तथा नासुप्र सभापती श्रीमती शीतल तेली-उगले इन्होने सावित्रीबाई फुले इनके प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया.

इस कार्यक्रम में नामप्रविप्रा के अपर आयुक्त श्री. हेमंत पवार, नासुप्र के महाव्यवस्थापक तथा नामप्रविप्रा के नगर रचना विभाग के उप-संचालक श्री. लांडे, नामप्राविप्रप्रा के अधिक्षक अभियंता श्रीमती लीना उपाध्ये, नासुप्र के अधिक्षक अभियंता श्री. पी.पी. धनकर, कार्यकारी अधिकारी तथा कार्यकारी अभियंता(प्रकल्प) श्री. प्रशांत भांडारकर, जनसंपर्क व सचिव-१ श्रीमती कल्पना गीते साथ ही नासुप्र और नामप्रविप्रा के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होते.