Published On : Fri, Feb 23rd, 2018

शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश चतुर्वेदी पार्टी से निष्काषित

Advertisement

नागपुर – कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे सतीश चतुर्वेदी को पार्टी ने बहार का रास्ता दिखा दिया है। महाराष्ट्र प्रदेशध्यक्ष अशोक चव्हाण द्वारा लिए गए फैसले को महासचिव गणेश पाटिल ने पत्र लिखकर सार्वजनिक किया। निष्काशन के इस पत्र में इस कार्रवाई के लिए चतुर्वेदी द्वारा लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों को आधार बनाया गया है। खुद चतुर्वेदी को प्रेषित पत्र में कहाँ गया है की बीते कुछ दौर से आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे है। वर्ष 2017 में नागपुर महानगर पालिका चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के सामने न सिर्फ बागी उम्मीदवार को खड़ा किया गया बल्कि उनका सार्वजनिक प्रचार भी किया गया। जिस वजह से पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। शहर कांग्रेस कमिटी ने पार्टी विरोधी भूमिका की जाँच करने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमिटी से आप को पार्टी से बाहर किये जाने का आग्रह किया गया जिसे प्रदेशध्यक्ष द्वारा मान लिया गया।

पत्र में इस बात का भी जिक्र है चतुर्वेदी ने उनकी भूमिका पर उठ रहे सवालों के बीच 23 जनवरी 2018 को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था। जिसका जवाब न देकर आप के द्वारा पार्टी के संविधान की अवहेलना की गई। मनपा चुनाव में आप की भूमिका जानबूझकर पार्टी के उम्मीदवारों को हारने की रही।

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्रवाई तो होनी ही थी,सही समय का था इंतज़ार

गौरतलब हो की पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी बीते कुछ वक्त से लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। सिर्फ मनपा चुनाव ही नहीं,भंडारा-गोंदिया में हुए विधानपरिषद के चुनाव में भी उनकी भूमिका पर संदेह व्यक्त किया गया। नागपुर शहर में पार्टी के भीतर गुटबाजी करने का आरोप उन पर था। वह लगातार शहर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर हमला कर रहे थे।

शहर कांग्रेस द्वारा उन्हें नोटिस दिए जाने पर उन्होंने इसे बचकानी हरकत तक करार दिया था। पार्टी आलाकमान तक अपना पक्ष रखने के लिए बाकायदा उन्होंने दिल्ली में जाकर प्रतिद्वंदी नेताओं की शिकायत तक की थी। लेकिन इस कार्रवाई से साफ़ है की पार्टी भी उनकी भूमिका से सहमत नहीं दिख रही है।

चतुर्वेदी के प्रभाव वाले ईलाके में एक चुनाव प्रचार सभा के दौरान प्रदेशध्यक्ष अशोक चव्हाण पर श्याही फेंकी गई थी। इस घटना में चतुर्वेदी के कट्टर समर्थक के शामिल होने की बात सामने आयी थी। इस घटना के बाद प्रदेशध्यक्ष अशोक चव्हाण खुद नाराज़ हुए थे लेकिन सार्वजनिक तौर पर उन्होंने कभी भी अपनी नाराजगी जाहिर नहीं की थी।

बीजेपी में होगा नया घरौंदा
बीते कुछ वक्त से चतुर्वेदी की बीजेपी से करीबी बढ़ गई थी। वह लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में भी थे। बीते दिनों चतुर्वेदी की संस्था द्वारा संचालित कॉलेज के एक प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जमकर तारीफ़ भी की। राजनितिक विश्लेषक चतुर्वेदी की बीजेपी से निकटता को लेकर कयास लगा रहे थे की पार्टी में सुनवाई न होने की वजह से व्यथित चतुर्वेदी अपनी राजनीतिक ज़मीन को वापस हासिल करने के लिए बीजेपी में जा सकते है। अब यह क़यास ज़्यादा पुख़्ता लगता है, चतुर्वेदी पर कार्रवाई की बात बीते कुछ समय से चल रही थी लेकिन फ़ैसला तभी लिया गया जब कांग्रेस और उनके बीच संबंधो में सामंजस्य स्थापित होने की सभी संभावनाएं समाप्त हो गई।

Advertisement
Advertisement