Published On : Wed, Nov 19th, 2014

यवतमाल : सरपंच ने मांगी 5 हजार की रिश्वत : गुनाह दर्ज

Advertisement


नेर के कोहला की घटना

यवतमाल। नेर तहसील के कोहला गाव के सरपंच नंदकुमार तलवारे ने शिकायतकर्ता से रोगायो योजना के तहत मंजूर कुएं के निर्माण कार्य का धनादेश उनके खाते में जमा करने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगी थी.  जिसकी शिकायत  8 नवंबर  को रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरों से की गई थी. आरोपी तलवारे के खिलाफ आज 19 नवंबर को पुलिस थाना नेर में गुनाह दर्ज किया गया. जिसमें रिश्वत प्रतिबंधक कानून 1988 की उपधारा 7 में यह गुनाह दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरो यवतमाल के डीवाईएसपी सतिश देशमुख, पीआई नितिन लेव्हरकर, नंदकुमार जामकर तथा पुलिस कर्मियों में अरुण गिरी, प्रकाश शेंडे, नेरेंद्र इंगोले, गजानन राठोड़, शैलेश ढोणे, अमित जोशी, अमोल महल्ले, निलेश पखाले, सुधाकर मेश्राम, अनिल राजकुमार, भारत चिरडे, किरण खेडकर, विशाल धलवार ने की.

Representational Pic

Representational Pic