Published On : Wed, Nov 19th, 2014

ब्रह्मपुरी : चार वर्षीय बालिका का स्कूल से अपहरण!

Advertisement


मांगी 8 लाख की फिरौती, लोगों में दहशत

Shivani Kidnapped
ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर)।
स्थानीय खिस्तानंद विद्यालय में केजी वन में अध्ययनरत एक चार वर्षीय बालिका शिवाणी मोहन गजबे का स्कूल के परिसर से अपहरण कर लिया गया. यह घटना बुधवार को सुबह 11 बजे घटी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्धा जिले में 5 वर्षीय बालक के अपहरण की दहशत अभी समाप्त ही नहीं हुई कि ब्रह्मपुरी के उक्त नामचीन स्कूल की बालिका के अपहरण के मामले ने लोगों का जीना हराम कर दिया. प्रतिदिनानुसार शिवाणी खिस्तानंद कॉन्वेंट में सुबह गयी. स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू था. केजी वन से 12वीं तक के सम्पूर्ण विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे. नर्सरी, केजी वन व केजी टू को सुबह 11 बजे छुट्टी दे दी गई. उस लिए वह अपने पिता को देखने शिवाणी स्कूल के मुख्य द्वार पहुंची, परंतु वहां पिता के आने से पूर्व ही अज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया. काफी देर बाद शिवाणी के पिता वहां पहुंचे, पर उसे शिवाणी नजर नहीं आयी. थोड़ी देर बाद शिवाणी के पिता को मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 8 लाख की फिरौती मांगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत स्कूल के मुख्याध्यापक को बात बताई. यह बात जंगल की आग की तरह पूरे स्कूल में फैल गई. स्कूल के सभी कर्मचारी व प्राचार्य से पूछताछ कर ब्रह्मपुरी पुलिस थाने में शिकायत तर्ज करायी. थानेदार किशोर नगराळे ने तुरंत जांच कार्य प्रारंभ किया. शिवाणी के पिता साधारण व्यापारी होने से उनके लिए 8 लाख की रकम उपलब्ध करना औकात से बाहर की बात है. इसलिए बालिका को सकुशल खोज निकालना ब्रह्मपुरी पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है. ब्रह्मपुरी में अपहरण की यह पहली घटना होने से लोगों में दहशत है. अब देखना यह है कि पुलिस उन अपहरणकर्ताओं को खोज निकलाती है अथवा मामला कौन-सा मोड़ लेगा?

Gold Rate
08 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,01,800 /-
Gold 22 KT ₹ 94,700/-
Silver/Kg ₹ 1,15,800/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement