Published On : Thu, Oct 31st, 2019

नासुप्र में ‘सरदार पटेल और इंदिरा गांधी’ इन्हे दी गई आदरांजली

नागपूर: देश के पहले गृहमंत्री व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल इनकी १४४वीं जयंती और और देश की पहली व एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी इनकी ३५वीं पुण्यतिथि के मौके पर आज गुरुवार, दिनांक ३१ ऑक्टोबर को नागपूर सुधार प्रन्यास के मुख्यालय में इन दो महान व्यक्तियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हे आदरांजली दी गई.

कार्यक्रम में नासुप्र के अधिक्षक अभियंता श्री. पी.पी. धनकर, नामप्रविप्रा के नगर रचना विभागा के उप-संचालक श्री. लांडे, आस्थापना अधिकारी श्री. योगीराज अवधूत, सहायक अभियंता श्री. झाड़े और विभागीय अधिकारी श्री. मानकर इनके साथ ही अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.

Gold Rate
12 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,28,300/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement