Published On : Mon, Jan 21st, 2019

युवकों के प्रेरणास्त्रोत थे संपतलाल पारख- विधायक समीर मेघे

Advertisement

–आम जनता ने लाभ उठाया स्वाँस्थ शिविर का

नागपुर: जैन समाज ही नहीं बल्कि आम लोगों की सेवा कार्यों में सदा समर्पित युवकों के प्रेरणा आदरणीय स्वर्गीय संपतलालजीं पारख के समाज में किए अनेक कार्यों ने आज उनकी याद ताज़ा कर दी. यह उद्गगार विधायक श्री समीर मेघे ने अपने भाषण में कहा.

श्री मेंघे ने आगे कहाँ कीं बाबूजी को मैं कभी मिला नहीं परंतु प्रफ़्फ़ुल बाबू व अनिल पारख के समाजहित के अनेक कार्यों से मैं प्रभावित हुआ इसी वजह से उनके पारावारिक पुरस्टभूमि को देखते हुए मेरा मानना है कीं ग़रीबों की सेवा का संकल्प घर के बड़ों के संस्करो से ही मिलते है.

स्वर्गीय संपतलाल पारख व उमा गर्ग कीं याद में सदर स्थित भक्तिधाम में आम जनता हेतु मधुमेह, दंत, हदय स्वथ, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर अथिति बतोर विधायक समीर मेघे सहित सर्वश्री विनोद गर्ग, विजय बाबू सुराना, नरेश पाटनी, दिलीप रांका, अरुण जैन, अतुल कोटेचा उपस्थित थे.

शांतिमोहन हस्पिटल के डॉक्टर संजय जैन के मार्गदर्शक में डॉक्टर नीता कोचर, कीर्ति पूगलिया, निर्दोष कोचर , प्रवीण लाम्बडे, पूर्वी जैन ने अपनी सेवाए प्रदान कर शिविर को सफल बनाया. लाइफ़ लाइन ब्लड बैंक के श्री वरभे ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील पारख व आभार प्रदर्शन अनिल पारख ने माना.

आगंतुको का स्वागत सुशिल, सुधीर, वरुण पारख ने किया.650 मरीज़ों ने अपना इलाज नी:शुल्क करवाया रामानुज आसावॉ ने पेंसिल थेरेपी से कई मरीज़ों का इलाज किया. बाँलचित्रकला स्पर्धा में छात्र-छात्रों ने पेंटिंग कर सबका मन मोह लिया.

कार्यक्रम में सर्वश्री पी. सी सारड़ा, राजाय सुराना, ओमप्रकाश बागड़िया,राजेंद्र पटोरिया,उदयप्रकाश मेहाडिया, राजन ढढाढा, विनोद त्रिवेदी, संदीप बत्ता,शशिकांत शर्मा, मनोज लोया, मनीष छल्लानि, शेलेंद्र मरोठी, अजय जैन, राजेंद्र डाँगा, मोहित ख़ज़ांची, भरत गोयंका, विजय बुच्चा , प्रफ़्फ़ूल कटारिया, सहित बड़ी संक्या में लोगों कीं उपस्थिति रही.