Advertisement
यवतमाल। संतश्री बालयोगी मनोजबाबा जन्मोत्सव का आयोजन समिपस्थ ग्राम तलेगाव (भारी) में 23 नवंबर को आयोजित किया है. इस उपलक्ष्य में राज्य के
नामवंत संत उपस्थित रहनेवाले है.
22 को सुबबह 11 बजे रामायण मंडल द्वारा संंगितमय सुंदर कांड, रात 9 बजे शिव भजन मंडल का मनोजबाबा के जिवनचरित्र पर आधारित भजन प्रस्तूत करेंगे.
23 को सुबह 9 बजे कलश पूजन, होम-हवन, संत भोजाजी महाराज पालखी रैली वि ल मंदिर तलेगाव (भारी) से निकलकर मार्गक्रमण करते हुए शिवणी रोड़ स्थित
हनुमान मंदिर स्थित मनोजबाबा आश्रम में संपन्न होगी. यहां पर संत बालयोगी मनोजबाबा की महापूजा दारव्हा तहसील के नखेगाव निवासी ह.भ.प. रामदासजी
महाराज भूसारी का किर्तन, दहिहांडी एवं महाप्रसाद आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का लाभ सभी श्रद्धालूओं ने लेने का आवाह्न आयोजन समिति न किया
है.