Published On : Tue, Nov 18th, 2014

सावनेर : अघोरी तंत्र साधना करने से बोरगाँव में दहशत

Advertisement


2 स्थानो में साधना के लिए दी बकरे की बलि,  अज्ञात पर मामला दर्ज

Aghori tantr Andhashradha
सावनेर (नागपुर)। सावनेर के पास बोरगाँव (बु) परिसर के श्मशान घाट पर कोई अज्ञात व्यक्ति लाल रंग के बकरा का बलि देकर अघोरी तंत्र साधना किये जाने के मामले के बाद नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हो गया है. जिस पर गंभीर चिंतन गाँव के चप्पे-चप्पे पर चल रही है.

​ सोमवार 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे के दौरान सावनेर पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बोरेगांव परिसर के रास्ते स्थित श्मशान में जाकर रात के वक़्त अघोरी तंत्र साधना कर लोगों में भय का वातावरण निर्माण करने अथवा किसी प्रकार की अनुचित उद्देश्य लिए तांत्रिक अनुष्ठान कर देसी-विदेशी दारू दी बोतलें, चिवड़ा, लड्डू के टुकड़े व लाल रंग के बकरे का बलि देकर उसके सिर को जलाया गया. इसी प्रकार की दूसरी साधना बोरगाँव के बस स्थानक के पास किया गया, जहाँ भी उपरोक्त सामग्री का उपयोग किया गया. जिससे पूरे परिसर में खलबली मची हुई है. फरियादी अनिल गणपत धोटे, बोरगाँव की शिकायत के बाद सावनेर पुलिस घटनास्थल पहुँच कर पंचनामा कर सामान जब्त किया. तदुपरांत अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 3 (2) अघोरी प्रथा व जादूटोना प्रतिबंधित क़ानून 2013 के साथ धारा 11 (ल), प्राणी को निर्दयतापूर्वक हत्या अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. कार्यवाही पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल के नेतृत्व में हे. को. अशोक जाधव, सिपाही माणिक शेंडे आगे की जाँच कर रहे हैं.

Gold Rate
10 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,300 /-
Silver/Kg ₹ 1,52,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement