Published On : Wed, Dec 21st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

समीर मेघे समर्थित उम्मीदवार 21 में से 13 सरपंच पदों पर जीते

Advertisement

नागपुर: हिंगना विधानसभा क्षेत्र के हिंगना और नागपुर ग्रामीण तालुकाओं में क्रमशः 7 और 14 ग्राम पंचायतों के चुनावों में, वर्तमान विधायक समीर मेघे के समूह ने अब तक जीत हासिल की है। इस चुनाव में खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने 21 सरपंचों में से 13 और 189 उम्मीदवारों में से 103 सदस्यों पर जीत हासिल की है। चुनाव परिणाम घोषित होते ही देखा गया कि उस स्थान पर गुलाल फेंककर जीत का जश्न मनाया जा रहा है.

विधायक समीर मेघे जीत के जश्न में शामिल हुए। इस चुनाव की खासियत यह है कि समीर मेघे और बाबा अष्टनकर के रायपुर परिवर्तन विकास अघाड़ी ने रमेशचंद्र बंग के गढ़ रायपुर पोखरू से प्रचंड बहुमत से अपना सरपंच चुना है। उमरी (वाघ) में सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हुआ, लेकिन सरपंच पद के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से निर्वाचित हुए हैं।

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके अलावा खैरी (पन्नासे), कावड़ा, नागलवाड़ी ग्राम पंचायतों पर भी भाजपा का झंडा फहराया गया है। संसदीय क्षेत्र के नागपुर ग्रामीण तालुका की 14 ग्राम पंचायतों के चुनाव में भाजपा के 8 सरपंचों ने जीत हासिल की है। मुख्य रूप से गुमथला, घोगली, पारदी, खंडाला, खड़गांव, सोनेगांव (बोरी), लावा और खासकर बोखरा ग्राम पंचायत में भाजपा सरपंच चुने गए हैं। करीब 20 साल बाद बोखरा ग्राम पंचायत में भाजपा सरपंच चुनी गई है। कुल मिलाकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल बना हुआ है।

Advertisement
Advertisement