लावा की सरपंच बनी ज्योत्सना नितनवारे
नागपुर: नागपुर तालुका (ग्रामीण) के तहत 19 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव के नतीजे मंगलवार, 20 दिसंबर को नागपुर के सरपंच भवन में हुए। खड़गांव और लावा में भाजपा के सरपंच पद पर निर्वाचित होने से दोनों गांवों के नागरिकों का विधायक समीर मेघे के नेतृत्व में विश्वास बना हुआ है। खड़गांव गांव में 10 सदस्यों में से भाजपा के 7 और कांग्रेस के 3 सदस्य निर्वाचित हुए।
खडगांव में सरपंच पद के चुनाव में भाजपा के देवराव कडू ने कांग्रेस के मंगेश ठाकरे को 170 मतों से हराया। देवराव कडू को 818 मत मिले। मंगेश ठाकरे को 648 वोट मिले थे। लावा में सरपंच पद के लिए भाजपा के ज्योत्सना सुजीत नितनवरे ने कांग्रेस के स्नेहल भांगे को 408 मतों से हराया।
ज्योत्सना सुजीत नितनवरे को 1619 वोट मिले थे। जबकि स्नेहल भांगे को 1211 मत मिले। शिवसेना यूबीटी 4, कांग्रेस 4, बसपा 4, बीजेपी 2, बालासाहेबांची शिवसेना 1 सदस्य लावा ग्राम पंचायत के सदस्य चुने गए।