Published On : Wed, Dec 21st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

फेटरी में कांग्रेस राकांपा प्रत्याशियों ने मारी बाजी

नागपुर: फेटरी में कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस गठबंधन ने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की। गठबंधन के उम्मीदवार रवींद्र खंबलकर ने सरपंच का चुनाव जीता। नौ सदस्यीय ग्राम पंचायत में कांग्रेस- राकांपा समर्थित फेटरी विकास आघाड़ी पैनल के पांच सदस्य निर्वाचित हुए। सरपंच पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस- राकांपा गठबंधन के रवींद्र खंबलकर (657) और भाजपा के सुरेश लंगड़े (592) के बीच था।

खंबलकर 65 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए। भाजपा समर्थित ग्राम विकास समिति के वार्ड नं. वार्ड नंबर एक व तीन से चार उम्मीदवार चुने गए, 2 में से एक उम्मीदवार चुना गया।

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आशीष गणोरकर (324), ज्योति राउत (238), हर्षा लंगड़े (225), वकील डोंगरे (208), जितेंद्र पवार (215), वैशाली लंगड़े (228), मुकेश ढोमणे (284), रेखा ढोणे (351), और मृणाली डोडेवार (425) इस तरह नौ प्रत्याशी जीते। पिछले चुनाव में कांग्रेस- एनसीपी गठबंधन की धनश्री ढोमणे ने बीजेपी की ज्योति राउत को 110 वोटों से हराया था और सरपंच पद पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement