Published On : Sun, Oct 19th, 2014

हिंगना से समीर मेघे की जीत ने सबको चौंकाया

Advertisement

DSC00189नागपुर टुडे
भाजपा के पूर्व सांसद दत्ता मेघे के छोटे सुपुत्र समीर मेघे ने राजनैतिक सफर की धमाकेदार शुरुआत करते हुए हिंगना विधान सभा क्षेत्र से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा और मजबूती के साथ विरोधी दिग्गज एनसीपी लीडर व मंत्री रमेश बंग को लम्बी मार्जिन से हरा दिया। समीर को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पार्टी के भीतर सह बाहर काफी प्रयास हुए.अंततः भाजपा नेता नितिन गडकरी ने हिंगना के भाजपा विधायक को पुनः उम्मीदवारी न देकर उनकी जगह समीर को उतारा।

DSC00176चुनाव के ११वे घंटे में न चाहते हुए समीर ने उम्मीदवारी स्वीकारी और हिंगणा विस के उत्तर भारतीय बहुल इलाके में उत्तर भारतीय नेताओं को लेकर धुँआधार जनसम्पर्क सह प्रचार-प्रसार किया।जिसका नतीजा यह हुआ कि मतगणना पूर्व समीर समर्थकों ने दीपावली मनानी शुरू कर दी.समीर की जीत में राजीव नगर,बुट्टीबोरी जैसे सघन उत्तर भारतीय बहुल इलाके का योगदान को नाकारा नहीं जा है,उत्तर भारतीय बहुल इलाके का मोर्चा अरुण कुमार सिंह,बबलू गौतम,मुकेश सिंह आदि ने सँभाले रखा,जिसका नतीजा अबतक इन्ही मतदाताओं के भरोसे विधानसभा पहुँचने वाले एनसीपी नेता रमेश बंग को लगातार भाजपा ने विधायक बनने से रोक दिया।

उल्लेखनीय यह है कि समीर की हिंगणा से उम्मीदवारी सार्वजानिक होते ही जिले सह वर्धा से उसके समर्थको ने हिंगणा विस क्षेत्र के कोने-कोने में डेरा डाल लिया।वही रमेश बंग समर्थक हिंदी भाषी का राग अलाप मतदाताओं को गुमराह करते रहे और खुद के खिलाफ विरोध का वातावरण निर्माण करते रहे.वही हिंगणा और बुट्टीबोरी इंड्रस्ट्रिअल क्षेत्र की राजनीति में लिप्त हिन्दी भाषी नेताओं ने खुद को एकता में खुद को पिरो कर समीर को विधानसभा की सदस्यता दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सम्पूर्ण जिले में आम धरना थी कि समीर बनाम बंग की लड़ाई में बंग जीत जायेगा,लेकिन सभी को गलत साबित करते हुए समीर ने भाजपा को भी “सरप्राइज विनर” बन तोहफा दिया।

द्वारा:-राजीव रंजन कुशवाहा

Advertisement
Advertisement