वेतन के अभाव में भूखमरी की नौबत
अंजनगांव सुर्जी (अमरावती)। नप अधिकारियों व सत्ताधारी पक्ष की उदासीनता के चलते यहां के कर्मचारियों को गत 4 माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे उनपर भूखमरी की नौबत आ रही है. ऐसे में अब अपने परिवार के लिये दो वक्त की रोटी तलाशते इन कर्मचारियों के पास अपनी किडनी बेचने के अलावा कोई मार्ग नहीं बचा है. कर्मचारियों ने नप अधिकारियों को चेतावनी दी है कि शीघ्र ही वेतन अदा नहीं किया गया तो वे अपनी किडनी बेचे देंगे.
नहीं मिल रहा राशन
नप कर्मियों ने अधिकारियों को निवेदन देते हुये कहा है कि गत 4 माह से वेतन न होने से अब उनके परिवारों के लिये दो जून की रोटी जुगाड़ करना और बच्चों की शिक्षा पूरी करवाना उनके लिये असंभव हो रहा है. अब तक उधारी के राशन से उनका परिवार चल रहा था लेकिन अब राशन दुकानदारों ने भी हाथ खड़े कर दिये है. ऐसे में उनके परिवार भूखमरी के दौर से गुजर रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधी भी इस समस्या पर आवाज नहीं उठा रहे हैं. ऐसे में उनकी समस्याएं जस की तस है. निवेदन देने वालों में अरुण कपले, अजिज खां मजिद खा, विजू कुर्हेकर, पुरणजीत तायडे सहित अनेकों को समावेश रहा.
Representational Pic