मलकापुर (बुलढाणा)। जलगांव जामोद तालुका की 25 वर्षीय विवाहित महिला पर बलात्कार कर भगाने का प्रयास करने वाले आरोपी को स्थानीय रेसुब के आरक्षक ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. यह घटना 13 अप्रैल को घटी. नामसिंग उर्फ़ गुड्डू नारसिंग मोहिते (24) आरोपी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामपुर ता. जलगांव जामोद की 25 वर्षीय विवाहिता शौच के लिए गई. इसी दौरान नि.जम्बुवाणी मध्यप्रदेश निवासी नामसिंग उर्फ़ गुड्डू नारसिंग मोहिते (24) ने उसे पकड़ा और 12 अप्रैल की रात जबरन उसे भगाया और उसपर बलात्कार किया. 13 को दोनों मलकापुर रेलवे स्टेशन पर संशयास्पद स्थिति में दिखाई दिए. आरक्षक रंजन तेलंग ने दोनों को रेसुब के कार्यालय में लाया. रेसुब निरीक्षक प्रफुल्ल गवई के मार्गदर्शन में रेसबु के आरक्षकों ने गुड्डू को गहराई से पुछताच की. इसमें गुड्डू ने विवाहिता को मुंबई भगाकर ले जाने की कबुली दी.
विवाहिता महिला के पति ने जलगांव जामादे पुलिस थाने में पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कि थी. जिससे रेसबु ने दोनों को पुलिस के हवाले किया. जामोद पुलिस ने नामसिंग मोहिते के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया.