Published On : Mon, Sep 29th, 2014

चिमूर : सरपंचों का मानधन बढ़ा और सदस्यों का बैठक भत्ता

Advertisement


चिमूर (चंद्रपुर)। 
सरकार ने सरपंचों के मानधन में दोगुना से अधिक की वृद्धि कर उन्हें एक तरह से दीवापली का गिफ्ट ही दे दिया है. पिछले हफ्ते ही इस संबंध में सरकारी आदेश जारी हुआ है. आबादी के हिसाब से सरपंचों को दिए जाने वाले मानधन में राज्य सरकार द्वारा 75 प्रतिशत और ग्राम पंचायत द्वारा दिए जाने वाले मानधन में 25 प्रतिशत अनुदान बढ़ाया गया है.

सरपंचों के मानधन के साथ ही सदस्यों के बैठक भत्ते में भी करीब 8 गुना बढ़ोतरी की गई है. इस भत्ते को बढ़ाकर अब 200 रुपया कर दिया गया है. अब मासिक बैठक से दूर रहने वाले सदस्यों में बैठकों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. इससे बैठकों में सदस्यों की उपस्थित भी बढ़े बगैर नहीं रहेगी. इससे पूर्व 2 हजार जनसंख्या वाले गांवों के सरपंचों को 800 रुपए मानधन दिया जाता था. अब इसे बढ़ाकर क्रमश: 1000, 1500 और 2000 रुपए कर दिया गया है. सरपंचों के बैठक भत्ते को बढ़ाकर अब 25 रुपए कर दिया गया है. यह भत्ता उन्हीं के लिए लागू होगा, जो 12 बैठकें करेंगे. इससे अधिक बैठकों पर बढ़ा हुआ भत्ता लागू नहीं होगा.

Representational Pic

Representational Pic