अचलपुर विस चुनाव में उम्मीदवारी दाखिल करते समय रैली में अनुमती से अधिक वाहन रखने पर
चुनाव आयोग की पैनी नजर
अचलपुर (अमरावती)। अचलपुर विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी दाखिल करने वाले अपक्ष प्रत्याशी अचलपुर नप के पूर्व अध्यक्ष अरुण वानखड़े पर चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता भंग करने का मामला दर्ज किया है. 26 सितंबर को अरुण वानखड़े ने अचलपुर के गांधीपुल से शक्ति प्रदर्शन करने हेतु रैली निकली थी. जिसमें ऑटो रिक्शा बड़ी संख्या में थे वही बाईक सवारों की संख्या भी देखी गई. इसमें 125 ऑटो रिक्शा की अनुमती ली गई थी साथ ही बाईक की संख्या में बढ़ोत्तरी से चुनाव आयोग ने अचलपुर के सरमसपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. सरमसपुरा के थानेदार आर.वी. क्षीरसागर ने आचार संहिता भंग करने में धारा 135 मुंबई एक्ट 188 व 177 के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला अरुण वानखड़े और रैली के आयोजको पर दर्ज हुआ है.
थानेदार क्षीरसागर ने बताया की एमसीसी प्रत्येक नागरिक को पालन करना चाहिए. घोषणाबाजी जातीय सलोखा कायम रखने के लिए सभी ने मैत्री पूर्ण वातावरण रखना चाहिए. अफवाहों पर ध्यान ना दें, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप पर कोई भी देवी देवताओं की तस्वीर से छेड़छाड़ करनेवाले को लाईक ना करें साथ ही उसे शेयर ना करें. ऐसे अपराधियों के साथ शेयर करनेवाले लाईक करनेवाले भी गुन्हेगार होंगे. चुनाव के दौरान ऐसे वातवरण बिगाड़ने वालों के स्वधान रहें. शांति बनाए रखे कोई जानकारी होने पर पुलिस का सहयोग करें.