Published On : Thu, Jun 27th, 2019

शहर की कराटे चैम्पियन साक्षी अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में करेगी देश का प्रतिनिधित्व

Advertisement

नागपुर: शहर की प्रतिभाशाली और कई कराटे टूर्नामेंट जीत चुकी साक्षी फुलझेले का अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट थाइलैंड ओपन कराटे-डो चॅम्पिनयशीप-2019 के लिए चयन हुआ है.

इस स्पर्धा के लिए नागपुर के कराटे में पीएचडी करनेवाले डॉ. झाकिर खान की रेफरी के रूप में नियुक्ति हुई है. यह टूर्नामेंट बैंकाक (थायलंड ) के हुमार्क इनडोअर स्टेडियम में 10 से लेकर 14 जुलाई के बीच होनेवाला है. इस टूर्नामेंट के लिए मित्सुया काई हायशी हा शीतो-रयु कराटे डो इंडिया की तरफ से 94 खिलाड़ियों की टीम तैयार की गई है. जिसमें नागपुर की साक्षी एकमेव हैं. थाइलैंड के टूर्नामेंट में साक्षी जूनियर लड़कियों के ग्रुप के काता और कुमिते शैली में प्रतिस्पर्धियों को चुनौती देनेवाली है.

बता दें साक्षी ने इससे पहले मलेशिया और थाइलैंड में अंतर्राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में हिस्सा लिया था. भारतीय टीम में चुने जाने पर साक्षी को कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की अध्यक्ष लिखा तारा, उपाध्यक्ष भारत शर्मा, महासचिव आंबेडकर गुप्ता, तकनीकी संचालक डॉ. झाकीर खान, महाराष्ट्र कराटे असोसिएशन के अध्यक्ष विराफ वाटचा ने टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी है.