नागपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह इमारत तकरीबन 50 साल पुरानी है
शहर में जारी बरसात के बीच सोमवार को सदर इलाके के आजाद चौक पर ग्राउंड-प्लस-एक मंजिला मकान पुरानी इमारत गिर गई। इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई है और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
नागपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह इमारत तकरीबन 50 साल पुरानी है। इसका मालिकाना हक अशोक हीरालाल तेज सुल्तान के पास था। फिलहाल मौके पर सिविल लाइंस फायर स्टेशन, सुगतनगर फायर स्टेशन, कॉटन मार्केट फायर स्टेशन, और गंजीपीठ फायर स्टेशन की टीम मलबे को हटाने का काम कर रही है। पांच लोगों को मलबे से बाहर भी निकाला गया है और इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
इस हादसे में 43 वर्षीय किशोर टेकुल्तान की मौत हुई है। जबकि प्रभा टेकुल्तान (55), लक्ष्मी टेकुल्तान (65), लोकेश तेजकुलन (22) और राकेश सिरोहिया (32) घायल हुए हैं।