Published On : Wed, Mar 3rd, 2021

आरटीई एक्शन कमिटी द्वारा प्रक्रिया का शुभारंभ, अब तक 1637 आए आवेदन

Advertisement

नागपुर- मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित Rte की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया. 3 मार्च से 21 मार्च तक पालक आरटीई के तहत आवेदन कर सकते हज.

आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ़ के हाथों इसका शुभारंभ किया गया. आज प्रक्रिया शुरू होते ही धीमी गति से सर्वर से शुरुआत हुई.

जिसमें रात 9:30 बजे तक 1637 आवेदन प्राप्त हुए .कुल सीटें 5729 के लिए 680 स्कूलों में से चयनित 10 में से किसी भी स्कूलों में पालक आवेदन कर पाएंगे तथा पात्रता अनुसार नर्सरी 1-10-2017 to 31-12-2018 तथा Kg 1 1-10-2016 से 31-12-2017, Ist 1-10-2014 से 31-12-2015 तथा राज्य सरकार के ही जाति के प्रमाण पत्र स्वीकार किए जाएंगे.

केंद्रीय तथा अन्य राज्य का प्रमाण पत्र प्रवेश के लिए अवैध माना जाएगा और इसी के साथ किराया पत्र रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा पंजीयन होना अनिवार्य है. यह जानकारी मो. शाहिद शरीफ़ ने दी. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी सहायता के लिए RTE समाधान केंद्र सीताबर्डी स्थित भीडे गर्ल्स स्कूल के पास संपर्क करने की अपील पालकों से की है.

शुभारंभ के अवसर पर समिति के सदस दीपाली इंगले, फ़हीम ख़ान, आसिफ़ ख़ान, ज्ञानेंद्र तिवारी, फरहद शेख़ ,मोनू चोपड़े, उपासना शर्मा, श्वेता, शाकिर ,प्रशान्त भेंडे ,विलास झझोटे उपस्थित थे तथा आभार रुखसार सैयद द्वारा किया गया.