॰ जाति प्रमाण पत्र पर अधिकारी की सही नहीं ।
॰ शादीशुदा होकर सिंगल मदर श्रेणी में लिया प्रवेश।
मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत घोटाला कर प्रवेश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है विगत वर्ष २१-२२ के सत्र में राजेश लोखंडे तथा शरद भंडारकर समिति के अध्यक्ष सचिव द्वारा नियम बहाया प्रवेश दिए गए यह जाँच में पाया गया और उसके लिए राजेश लोखंडे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ताक़ीद पत्र दिया गया लेकिन दिए गए प्रवेश मे कोई कार्रवाई की नहीं गई।
सत्र २२-२३ मैं ग्रामीण वेरिफ़िकेशन कमेटी द्वारा चौंकाने वाले मामला सामने आए हैं भवन से स्कूल के आवेदन क्रमांक 22NG001660 के दस्तावेजों में जाति प्रमाण पत्र का दस्तावेज़ बिना सिग्नेचर के लिया गया दूसरा मामला 22 NG001244 सिंगल मदर मैं आवेदन किया गया शादी शुदा अभिभावक ने प्रवेश के समय हामी पत्र में मामला उजागर हुआ ।सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी लापरवाही अनेक प्रश्नों को जन्म देती है।
इस मामले की शिकायत शिक्षा अधिकारी प्राथमिक को दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे अनेक मामले हैं जहाँ घोटाला हुआ है इसकी जाँच सचिव शिक्षण विभाग द्वारा होनी चाहिए और आवेदनों को रद्द कर इन अभी भावों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए उनके द्वारा दिए गए हामी पत्र के अनुसार इसकी माँग मो शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आर टि ई एक्शन कमेटी इनके द्वारा की गई है।