Published On : Fri, Jul 3rd, 2020

जन्म तारीख़ बदल कर तीन आवेदन कर प्रवेश प्राप्त किया आर टि ई में ।

Advertisement

मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत अनियमिताओं का सिलसिला आज भी जारी है प्रवेश पाने के लिए पालकों द्वारा एक ही विद्यार्थी के तीन जन्म तारीख़ बदल कर आवेदन किए गए

और तीनों आवेदन लॉटरी में प्रवेश पाने के पात्र होंगे लेकिन जाँच में फँसते देख अभिभावक गुप्ता जय प्रकाश ने आर टि ई कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ इन्हें पत्र लिखकर तीनों लॉटरी में प्राप्त प्रवेश को सरेंडर करने की पत्र में बात कही है यह मामला उस समय सामने आया जब अभिभावकों डिक्लेरेशन देने की बात आई इसी के साथ पालकों को सब रजिस्ट्रार द्वारा रजिस्टर्ड एग्रीमेंट देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्यों की स्थायी रूप से पालक वहाँ रहते नहीं और ऐसी हालत में मकान मालिक अपनी रजिस्ट्री सब रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रस्तुत करने में कतरा रहे ।

एक और पालक अपनी आय 80, हज़ार रुपये बता रहे हैं बिजली का बिल और भाड़ा ही 10, हज़ार रुपया महीने का है ऐसी स्थिति में स्कूल वालों का कहना है कि अभिभावक बोगस आय प्रमाण पत्र बनाकर प्रस्तुत कर रहे है कमेटी सभी अभिभावकों से अनुरोध करती है की ज़रूरत मन विद्यार्थियों का हक़ ना मारते हुए ईमानदारी से अपने प्रवेश रद्द करवा लें अनन्ता आपराधिक मामला दर्ज होगा और अनेक समस्याओं का सामना अभिभावकों करना होगा ।