Published On : Sat, Mar 21st, 2020

आर टि ई एक्शन कमेटी ने पकड़ा फ्रॉड एडमिशन RTE ऑनलाइन प्रक्रिया में

Advertisement

Nagpur: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत प्रवेश पाने के लिए पालकों ने शासन को गुमराह करते हुए एक ही विद्यार्थी के दो आवेदन किए |आर टि ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ तथा वेरीफिकेशन ऑफ़िसर ने नागपुर शहर की नामचीन स्कूल त्रिमूर्ति नगर स्थित के एडमिट कार्ड की जाँच की उस में पाया की पालक ने दो आवेदन प्रवेश पाने के लिए किए आवेदन क्रमांक20NG026459 जो ओपन कैटेगरी में हैं और दूसरा 20NG026505 OBC कैटेगरी में है और ये दोनों आवेदन लॉटरी में लग चुके हैं और इसमें एक ही विद्यार्थी की दो अलग अलग जन्म तारीख़ इस तरह सरकार को गुमराह कर प्रवेश पाने के लिए रोहन पुरुषोत्तम मैहर ने फ्रॉड किया है जिसमें IPC 420 /299/300/465/181/183 आपराधिक मामला दर्ज करने का प्रावधान है और इसके लिए कमिटी इस एडमिशन को रद्द करेगी और पुलिस कंप्लेंट स्थानीय पुलिस स्टेशन में देगी।

सभी पालकों से आह्वान हैं जिसने भी फ्रॉड किया है वह अपना वेरीफिकेशन न कराए अनन्ता उन पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।

Gold Rate
28 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,64,400/-
Gold 22 KT ₹ 1,52,900 /-
Silver/Kg ₹ 3,72,000 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement