Published On : Thu, May 4th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर पंचायत समिति मे आरटीई प्रवेश पाए गए बोगस : सरपंच का पत्र पालक गाँव में नहीं रहते

Advertisement

नागपुर : नागपुर ज़िले की नागपुर पंचायत समिति विगत वर्षों से अनियमित प्रवेश देने के लिये चर्चा में बनी हुई है .२०२३ के सत्र के दौरान लॉटरी में लगे प्रवेशों की शिकायत आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ को प्राप्त हुई है .

सरकार ने आर टी ई अंतर्गत ३ किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बालको को प्रवेश देने की व्यवस्था की है है। परंतु इस का लाभ ३ किमी के अंदर में रहने वाले बच्चो को नहीं होते हुए जो बच्चे ४ किमी व उसे भी अधिक दूरी मे रहते है उनको प्रवेश प्राप्त हुआ है। फेटरी गांव भारतीय विद्या भवन भगवानदास पुरोहित बाल मंदिर से गूगल मैप से ४.५ किलोमीटर से दूरी पर है। लौटरी लॉजिक नियमों की अनदेखी कर प्रवेश कैसे दिए गए ।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

फेटरी गाव के 7 बालको को प्रवेश प्राप्त हुआ है।जो इस प्रकार है
1. नम्रता तुषार कुरलकर (23NG010659)
2. याशिका राहुल लंगड़े (23NG004565)
3. सानिध्या प्रीतम लंगडे (23NG005035)
4. हिमांक पवार (23NG022159)
5. देवांश ललित कुरलकर (23NG004926)
6. आकृती मनोज राऊत (23NG016196)
7. प्राणी प्रवीण आजबोले (23NG021763)
इसी स्कूल में फ़र्ज़ी किरायपत्र बनाकर प्रवेश निश्चित हुए है। बालक जिस जगह पे किराए से दिखाए है वहा रहते नहीं। लॉटरी इस प्रकार है
1. वेदांश सचिन पडयालवर (23NG047959)
2. भव्या विशाल हुके (23NG015677)
3. लोकेश साहेबराव चालखोर (23NG029778)
4. रिद्धि अभय देशमुख (23NG052009)
5. सिद्धि अभय देशमुख (23NG052008)
6. सांनविका प्रमोद कोहले (23NG005318)

इस बात की पुष्टि स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच ने की है इन प्रवेशों को तत्काल रद्द करने की आवश्यकता है तब ही बोगस प्रवेश लेने वालों पर अंकुश लगेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement