Published On : Mon, Nov 11th, 2019

आरटीई एक्शन कमेटी ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

Advertisement

अधूरे शिक्षा के अधिकार, गणवेश और पुस्तक द्वारा किया निषेध

नागपुर– भारत सरकार के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आज़ाद की जयंती नियमित राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया.आरटीई एक्शन कमिटी द्वारा वर्किंग कमिटी के कार्यालय में आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ तथा वर्किंग कमेटी के समन्वयको की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिसमें मौलाना आज़ाद के तैल चित्र मैं माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई और मुफ़्त शिक्षा का अधूरा अधिकार जिसमें आज तक बालकों को गणवेश और पुस्तकों से सरकार द्वारा वंचित रखा गया है.

इस दौरान शाहिद शरीफ ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर में देश शिक्षा दिवस का आयोजन कर रहा है. लेकिन मुफ़्त शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त बालक बुनियादी शिक्षा सामग्री से आज भी वंचित है. आठ साल पूरे होने के बाद भी अब तक अधिकार अधूरे हैं.

इस समय स्कूली गणवेश और पुस्तक नहीं देने पर निषेध भी किया गया. इस अवसर पर वर्किंग कमेटी के समन्वयक विलास तीजारे, भोजराज देशमुख, राकेश पटिल, प्रफुल्ल डेधरे, कमल नामपल्लीवार, मूर्ति मटे, अमरदीप सोमकुंवर, ज्ञानेंद्र तिवारी, कृष्णा मंडली, प्रियंका जुमाडै, मनोज कार्मोरे, महेश ठाकरे, और मनीष ठाकरे,एम. ए. रफ़ी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement