तलेगांव (श्यामजीपंत) (वर्धा)। यहां के चिस्तुर के किसान ने फसल न होने तथा कर्ज से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना आज दोपहर 12:30 बजे हुई. मदन आनंदराव वानखड़े (45) मृतक है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदन वानखड़े का दो एकड़ खेत है. मदन पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का कर्ज तथा कृषि केंद्र का निजी कर्ज है. विगत कुछ दिनों से मदनराव फसल ना होने तथा कर्ज से परेशान था. इस वजह मदन ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ऐसी चर्चा गांव में है. लेकिन आत्महत्या का मुख्य कारण पता नहीं चल पाया है. आगे की जांच तलेगांव पुलिस कर रही है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement