Published On : Fri, May 10th, 2019

स्कुल में एडमिशन दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए ठगे, बोगस एडमिट कार्ड पालक को सौंपा

नागपुर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार, आरटीई के अंतर्गत समस्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. गुरुवार को आरटीई एक्शन कमिटी के समाधान केंद्र में एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें पालक ने यह शिकायत दी है कि, पालक को पटवर्धन स्कूल स्थित परिसर में उसे रोक कर उसके लॉटरी का फ़ोटो लिया गया. यह कहकर उससे पैसे वसूले किए गए कि हम तेरा एडमिशन करा देंगे तू हमें 20 हज़ार रुपये की व्यवस्था करा देना . इस पर से बच्चे की नानी ने तीन बार में उन लोगों को पैसे दिए और इसके बदले संबधित लोगों ने पालक को सिविल लाईन स्थित भवंस का बोगस एडमिट कार्ड थमा दिया. इस कार्ड को लेकर पीड़ित महिला भवंस स्कूल गई. तब उसे इस पुरे मामले में ठगे होने का पता चला. इस मामले में वहां की प्रिंसिपल ने शिक्षणाधिकारी को पत्र देकर इस संदर्भ में अवगत भी कराया है.

इस पुरे बोगस मामले में आरटीई एक्शन कमेटी के चेयरमैन और वेरिफ़िकेशन ऑफ़िसर शाहिद शरीफ़ ने सभी पालकों से आग्रह करते हैं हुए कहा है कि पालक किसी भी प्रकार का व्यहवार न करे औरलोक लुभावने आश्वासन में न आकर किसी भी तरीके से पैसे न दे. यह सारी प्रक्रिया नियम से होती है और प्रत्येक व्यक्ति को इसका समाधान मिलता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement