Published On : Fri, May 10th, 2019

अब तक 3 हजार 805 विद्यार्थियों ने लिया एडमिशन, आरटीई एडमिशन का आज आखरी दिन

Advertisement

नागपुर: गरीब बच्चों के लिए निजी स्कूलों में आरटीई के अंतर्गत 25 प्रतिशत सीटे आरक्षित रखी जाती है. पिछले एक महीने से 2019-20 शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू है. इसमें जांच समिति के अंतर्गत डॉक्युमेंट्स जांचकर स्कुल में प्रवेश की मुद्दत 10 मई को समाप्त होनेवाली है. लेकिन दो बार मुद्दत बढ़ाने के बावजूद भी 3 हजार 805 विद्यार्थियों के ही एडमिशन अब तक हो चुके है. आरटीई का पहला ड्रॉ पुणे से 8 अप्रैल को निकाला गया था.नागपुर जिले में कुल 7 हजार 204 जगहों में से नर्सरी के लिए 254, केजी के लिए 77 और पहली क्लास के लिए 6 हजार 873 सीटे आरक्षित की गई थी.

ड्रॉ में 5 हजार 701 बच्चों का चयन हुआ है.इन विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स की जांच 12 से लेकर 24 अप्रैल 2019 तक हुई. लेकिन अब तक आधे से भी कम पालक ही जांच के लिए पहुंचे है. कम पालक पहुंचने के कारण ही शिक्षा विभाग ने डेट बढ़ाई थी. कई रिक्त जगहों के लिए फिर ड्रॉ निकालने की जानकारी भी सामने आयी है.