नागपुर: मंगलवार को आरपीएफ की ओर से नागपुर स्टेशन पर एक व्यक्ति को 9 किलों 248 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसकी कीमत 92 हजार रुपए आकि गई है. जानकारी के अनुसार नागपुर आर.पी.एफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा के निर्देशन में गठीत ’’स्पेशल क्राईम डिटेक्शन टीम’’ के सदस्य आरक्षक विकास शर्मा द्वारा प्लेटफार्म नं. 1 पर गश्त के दौरान एम.सी.ओ गेट के पास एक व्यक्ति दो बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में नजर आया. पुछताछ करने पर उस व्यक्ति द्वारा अपना नाम – धर्मवीर रुदमल नाथ योगी बताया गया और नाडी, ठिकरिया, जयपुर (राजस्थान) का रहनेवाला बताया गया.
नागपुर आने का कारण पुछने पर उसके द्वारा बताया गया कि, वह रायपुर से बैतूल जा रहा है स्टाफ द्वारा उसके पास के दोनो बैग के संबंध में पुछताछ करने उसके द्वारा दोनो बैग में तम्बाखू होना बताकर स्टाफ को गुमराह करने की कोशिश की. स्टाफ द्वारा उसके पास के बैग को खोलकर देखने पर उसके अंदर पिले टेप से लिपटा हुआ कुछ पार्सल नजर आये जिससे मादक पदार्थ जैसी तेज बदबू आ रही थी.
आदेशानुसार स.उ.निरी द्वारा श्वान पथक, नागपुर सेे हैन्डलर को श्वान रेक्स के साथ घटनास्थल उपस्थित होने हेतु बताया गया. कुछ समय बाद श्वान रेक्स के साथ हैन्डलर आरक्षक एम. बी. ठोम्बरे तथा सहायक हैन्डलर आरक्षक विनोद बोरकर घटना स्थल पर उपस्थित होने पर श्वान रेक्स से संदिग्घ व्यक्ति के पास के दोनो बैग को सूंघाने पर श्वान रेक्स द्वारा मादक पदार्थ होने के साकारात्मक संकेत दिया .
इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक भूरासिंह बघेल द्वारा जी.आर.पी नागपुर से पत्राचार कर उस संदिग्ध व्यक्ति को अपने कब्जे में लेने हेतू निवेदन करने पर जी.आर.पी नागपुर के ए.पी.आई एम.एन.शेख द्वारा कार्रवाई के दौरान उस संदिग्ध व्यक्ति के पास के दोनो बैग को खोलकर देखने पर उसके अंदर कुल 9.248 किलोग्राम गांजा जिसकी अंदाजन कीमत 92 हजार रुपये पाया गया. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए पकडे गये आरोपी के साथ जी.आर.पी के हवाले किया गया है.
