नागपुर: मंगलवार को नागपुर के प्रसिद्ध रोकड़े ज्वेलर्स शोरूम में एक महिला द्वारा चोरी की कोशिश का मामला सामने आया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि बिक्री के दौरान एक महिला ने चुपचाप करीब ₹50,000 कीमत की अंगूठी अपनी पैंट की जेब में डाल ली।
शोरूम के प्रमुख परस रोकड़े ने इस घटना की पुष्टि की। बताया गया कि महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष है और वह ज्वेलरी देखने के बहाने शोरूम में आई थी। जैसे ही उसने अंगूठी छुपाई, सतर्क स्टाफ ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच की और महिला को शोरूम से निकलने से पहले ही रोक लिया।
पूछताछ में महिला ने गलती स्वीकार की और अंगूठी लौटाने पर सहमति जताई। हालांकि, रिपोर्ट लिखे जाने तक अंगूठी महिला के पास ही थी और प्रबंधन इस पर आगे की कार्रवाई को लेकर विचार कर रहा है।
यह घटना रोकड़े ज्वेलर्स की सतर्कता और जिम्मेदारी का परिचायक है, जिससे उनकी विश्वसनीयता और भी मजबूत होती है।
Nagpur Today जल्द ही इस घटना की सीसीटीवी फुटेज अपने आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जारी करेगा।