Published On : Sat, Dec 13th, 2014

बनगांव : लोकनेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर रिक्शा चालकों को 43 लाख का बीमा

Advertisement

 

  • आर्थिक दुर्बलों के लिए कार्य करने की आवश्यकता- मडावी
  • युवा शक्ती का अभियान

Gopinath Munde Birth aniversary  (2)
बनगांव (गोंदिया)। लोकनेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर युवा शक्ती प्रतिष्ठान, युवा शक्ती फाउंडेशन, गोंदिया जिला तालुका पत्रकार संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोपीनाथ मुंडे के संघर्ष को सामने रखकर रिक्शा चालकों को 43 लाख रूपए का बिमा पॉलिसी का वितरण किया है.

लोकनेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती संघर्ष सप्ताह पर प्राथमिक आरोग्य केंद्र बनगांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष तहसीलदार राजीव शक़्करवार, प्रमुख अतिथी पुलिस निरीक्षक बी.डी.मडावी, तालुका आरोग्य अधिकारी चंदू वंजारे, पंचायत समिती सदस्य रमेश साखरे, समाजसेवक प्रमोद कटकवार, ज्योतिताई खोरले, सरपंच सुषमा भुजाडे, महेंद्र डोहरे तथा कार्यक्रम संयोजक यशवंत मानकर उपस्थित थे.

Gold Rate
23 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,57,800/-
Gold 22 KT ₹ 1,46,800/-
Silver/Kg ₹ 3,29,800 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Gopinath Munde Birth aniversary  (3)
कार्यक्रम का प्रारंभ दिप प्रज्वलन और गोपीनाथराव मुंडे के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुजन कर अतिथियों ने आदरांजली अर्पण की. इस दौरान कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी पुलिस निरीक्षक बी.ड़ी.मडावी ने कहां कि, गोपीनाथ मुंडे ने सामान्यों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष किया. उनके ही लक्ष्य को लेकर विभिन्न संघटनों ने किए उपक्रम आर्थिक दुर्लभ घटकों के लिए लाभकारी होगा. ऐसे उपक्रम की जरुरत समाज में आवश्यक है. ऐसा उन्होंने व्यक्त किया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष तहसीलदार राजीव शक़्करवार ने कहां समाज में संघर्ष कर मजदुर, कामगार, रिक्शाचालक के लिए शासन की विभिन्न योजनाए है. इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समाजकार्य करनेवाली संस्थाए सामने आए. इन आर्थिक दुर्बलों के लिए कार्य करने का ध्येय आयोजकों ने साकार किया है. उनके उपक्रम के लिए सहकार्य करने के लिए हमेशा आगे होंगे ऐसा मनोगत व्यक्त किया.

इस दौरान प्रमुख अतिथी रमेश साखरे, चंदू वंजारे ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथीयों के हांथो रिक्शा चालकों को 43 लाख के बिमा पॉलिसी, उनी कपडे और पहचान पत्र वितरण किया है. कार्यक्रम का प्रास्ताविक कार्यक्रम संयोजक यशवंत मानकर ने किया. संचालन राजीव फुंडे और आभार प्रदर्शन रितेश अग्रवाल ने किया.

Gopinath Munde Birth aniversary  (1)
कार्यक्रम में दिनेश उजवणे, भरत चुटे, नरेंद्र शर्मा, मुकेश हलमारे,रवि क्षीरसागर आदी मान्यवरों की उपस्थिती थी. जयंती कार्यक्रम में समाजसेवक प्रमोद करटवार, राकेश शेंडे, निखिल कोसरकर,कमलेश चुटे, राजेश मानकर, डॉ. रवि शेंडे,रघुना भुते, अनिल शेंडे, नरेंद्र बाजपेयी और युवा शक्ती प्रतिष्ठान, युवा शक्ति फाउंडेशन, गोंदिया जिला तालुका पत्रकार संघ के पदाधिकारी सदस्य तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement