Published On : Sat, Dec 13th, 2014

बुलढाणा : टिप्पर ने मासूम को रौंदा

Buldhana Accident
बुलढाणा। बुलढाणा मोताला मार्ग पर शेलापुर के बस स्थानक के समीप डेअरी की ओर जा रही एक तीन मासूम बच्ची को टिप्पर ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार सुबह 8:30 बजे के करीब घटी. इस घटना से गांव में हड़कम्प मच गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोताला तालुका के शेलापुर निवासी सुदामा धनोकार की तीन वर्षीय बच्ची अंकिता सुबह 8:30 बजे के करीब बस स्थानक के समीप डेअरी की ओर पैदल जा रही थी. इसी दौरान अचानक तेजरफ्तार से आ रहे एम.एच- 28 ए.बी- 7964 क्र. टिप्पर ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें में उसके सिर पर गंभीर चोट आयी और अधिक खून बहने से अंकिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर पंचनामा किया. पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस दुर्घटना में अंकिता की मौत से शेलापुर गांव में शोक व्याप्त है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement