Published On : Thu, Jan 29th, 2015

कोराडी-महादुला में गणतंत्र दिवस मनाया गया

Advertisement


भारतमाता की मुर्ती का उद्घाटन

Republic day in Koradi
कोराडी (नागपुर)।
कोराडी भारतमाता चौक मेन रोड पर भारतमाता मुर्ती का उद्द्घाटन ऊर्जा मंत्री और नागपुर जिला पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हांथों किया गया. इस दौरान भास्कर विंचुरकर, रमेश ठाकरे, बापु बावनकुले, पुण्डलिक जामदार, अशोक विरखेड़े, विनोद मोरई, अरविंद खोबे, भाजपा कोराडी युनिट दिलीप सावरकर, सुरेश फुलझेले, यशोधन भोस्कर, केशव ढोने, सिंधु टाले, संजय कडु, शाहु जामदार, दिलीप बिरखेड़े, रवि राजपुत, बबन खडसे, नाना बोलधने, दौलत मांडवकर, हरिचंद्र पारवे, अशोक भोजे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कोराडी ग्रामपंचायत कोराडी में ध्वजारोहण ग्रामविकास अधिकारी झेलगोंदे, सरपंच चंद्रशेखर बिरखेड़े, उपसरपंच अमर वाघमारे ने म.गांधी और डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने झेंडागीत गाये. ग्रामसभा में विकास के मुद्दों पर चर्चा की. इसमें पूर्व सरपंच विठूल निमोने, कृष्णा भोयर, विदेशा वाघमारे, स्थानिक बेरोजगार युवाओं को कोराडी औष्णिक  बिजली प्रकल्प में रोजगार दिए जाये, कोराडी गांव के अंतर्गत रास्तों का सिमेंटीकरण किया जाये, नालों की साफसफाई की जाये इसपर चर्चा की गई. ग्रामसभा में विक्रम राउत, रेखा राउत, अरुण वाघधरे, सुमेध वाघमारे,बंडू मेश्राम उपस्थित थे.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कोराडी विद्युत विहार कॉलोनी में प्रागतिक विद्यालय और कनिष्ठ महाविद्यालय में ध्वजारोहण मुख्याध्यापक मिलन काले ने किया. छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छात्रों ने अलग-अलग कसरत करके दिखाई. उनको दुधपाचरे सर, अनिल सगणेकर सर का मार्गदर्शन मिला. इस दौरान सभामंच पर मुख्य अभियंता कोराडी बिजली निर्मिती के सीताराम जाधव, मुख्य अौद्योगिक संबंध अधिकारी संजय आस्वले, कल्याण अधिकारी भालचंद्र गायकवाड़, प्रागतिक शिक्षण संस्था के अध्यक्ष वामनराव कुरलकर, सचिव प्रकाश कुंभलकर प्राथमिक प्रागतिक स्कुल के वाघसर, प्रागतिक कॉन्वेंट के प्राचार्य अल्का भांदककर, पुर्व मुख्याध्यापक चर्चन तथा अभिभावक गण उपस्थित थे.

छात्रों को 66 गणतंत्र दिन की शुभकामनाएं देकर सिताराम जाधव मुख्य अभियंता ने कहां कामठी तालुका में सबसे ज्यादा परिणाम प्रागतिक विद्यालय का है. इस विद्यालय से अनेक इंजीनियर्स, डाक्टर्स, वकील बने है. इस विद्यालय के विकास के लिए 1 करोड़ महानिर्मिती सीएसआर नीति से मंजुर करने की घोषणा की गई. महादुला जिप सर्कल गुमथी, दिव्यज्योति मतिमंदों विशेष शाला में प्रजासत्ताक दिन मनाया गया. संस्था के संस्थापक सुर्यभान मोरे के हांतो ध्वजारोहण किया गया. प्रमुख अतिथी विश्वेशर बोलधने, दीपक सोनेकर, शुद्धोधन मानवटकर, सचिव रविंद्र वाकोड़े उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement