Published On : Thu, Jan 29th, 2015

अवैध मांस से लदा ट्रक पकड़ाया, 3 गिरफ्तार

Advertisement

Meat Truck
कोंढाली (नागपुर)। नागपुर से अौरंगाबाद जा रहे अवैध मांस से लदे ट्रक को कोंढाली उडान पुलिया पर कोंढाली पुलिस ने पकड़ा. यह घटना 27 जनवरी की रात 10 बजे घटी. इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर के भांडेवाडी से औरंगाबाद के लिए 8 बजे ट्रक क्र. एम.एच. 27 -एक्स- 4888 में अवैध मांस लादकर जा रहा था. इसकी जानकारी कोंढाली निवासी सुनील शेषराव पन्नासे को मिली सुनील ने ट्रक कोंढाली के उडान पुलिया पर पहुंचते ही अपनी मोटरसायकल आडी कर दी और अवैध मांस से लदे ट्रक को रोका. इस घटना की जानकारी कोंढाली पुलिस को दी गई. सुचना मिलते ही थानेदार प्रदीप लांबट अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा ट्रक चालक तथा अन्य दो व्यक्तियों सहित ट्रक को जप्त कर लिया.

इस मामले में पुलिस उप निरीक्षक सोनाली गोरे, हवालदार संजय मांडवगडे, पोशी विकास गव्हाड, रमेश पालवे ने शेख गुबरान (22) पठान चौक अमरावती, हैदर गफ्फार कुरैशी (30) तथा शफीक रशीद कुरैशी टेकानाका नागपुर को गिरफ्तार कर भादंवि 270, 279, 429 तथा 34 सहित प्राणी संरक्षण अधिनियम, 1976 मोटर वेहिकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं 6 लाख का ट्रक एवं मांस जप्त कर तीनों आरोपियों को काटोल न्यायालय में पेश करने की जानकारी मिली है.