अमरावती। महानगरपालिका के तोडू दस्ते व्दारा शहर में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को मनपा मुख्यालय से सटे राजकमल-गांधी चौक के साथ ही बापट चौक का अतिक्रमण साफ कर दिया गया. रेडिमेड कपड़ों के ठेले, पान टपरियां, अनधिकृत दूकानें हटाये गये. मनपा आयुक्त अरुण डोंगरे के आदेश पर पुलिस बंदोबस्त में की गई इस कार्रवाई में विभाग प्रमुख अरुण जयस्वाल, पुलिस निरीक्षक खराते, निरीक्षक उमेश सवई, कन्हैया जयस्वाल, मजहर हुसैन, जमील फकीर, रामा काकडे, मोहित साहू, अ. सलमान, बबलु यादव, राजेश वह्वाने ने हिस्सा लिया.
Published On :
Fri, Mar 13th, 2015
By Nagpur Today
अमरावती : राजकमल का अतिक्रमण हटाया
Advertisement









