Published On : Mon, Jun 17th, 2019

श्रीश्री फ़ाउन्डेशन कोराडी द्वारा आयोजित “रोग निदान शिवीर” को रिकार्ड प्रतिसाद्

Advertisement

नागपुर: विट्ठल रखुमाई हनुमान देवस्थान नई कोराडी के प्रांगण में श्री श्री फ़ाउन्डेशन की ओर से आयोजित रोग निदान शिवीर को रिकार्ड तोड़ प्रतिसाद् मिल रहा है. अपने उदघाटन भाषण में पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि ग्रामीण जनता जनार्दन को आरोग्य शिवीर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिलना चाहिए. शरीर निरोगी रहेगा तो ही परिवार का जीवन खुशहाल रहेगा. मानव जीवन को स्वावलंम्बी बनाना ही श्री श्री फ़ाउन्डेशन का उद्देश्य है. उन्होंने आगे बताया कि महाराष्ट्र शासन की ओर से इस संस्था के माध्यम से 2 से 3 करोड रुपये जल संम्पदा के लिये खर्च किये जायेंगें ग्रामीण भागों का सर्वांगीण विकास उनका मुख्य ध्येय है.

इस अवसर पर पालक मंत्री बावनकुले के हाथों स्वास्थ्य विशेषज्ञ-चिकित्सकों एवं संस्था संचालक व सदस्यों का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया. रोगनिदान शिविर में करीबन डेढ़ सौ चिकित्सा विशेषज्ञों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

मंच पर श्रीश्री फ़ाउन्डेशन के अध्यक्ष संकेत बावनकुले, ज्योति बावनकुले, नगराध्यक्ष राजेश रंगारी, उपाध्यक्ष धनंजय भालेराव, पूर्व न.पा. पक्ष नेता राम तोडवाल, सामाजिक कार्यकर्ता बापू बावनकुले, जिला भाजपा सचिव राष्ट्रगण चंद्रशेखर, भाजपा महादुला सर्कल अध्यक्ष अजय वाणी, सरपंच सुनिता चिंचुरकर,मदन राजुरकर,रामाराव गोमासे,संजय मैंद,राजेश गोल्हर,अरुण उज्वणे,पार्षद मौसीमभाई शेख,पूर्व सरपंच विट्ठल निमोने,अनुराधा आमीन, अर्चना दिवाने, नरेन्द्र झोड़,नरेश मोटघरे,सूर्यभान मोरे पटेल,बन्डूजी मोरे,गौतम मानवटकर,कपिल गायधने, मंच संचालन व आभार सचिन घोडे ने व्यक्त किया.

कार्यक्रम के सफलतार्थ श्री श्री फ़ाउन्डेशन के अध्यक्ष संकेत बावनकुले,उपाध्यक्ष निलय जाधव, सचिव सचिन घोड़े,कोषाध्यक्ष राजेश गोलर,सदस्य रोहित खोकले, निहार विश्वेकर,कुणाल ढालें,शरद जाधव, विकास धारपुरे,श्री हिंगणेकर,कुणाल भोस्कर, मिलिंद गाडेकर एवं टीम ने अथक प्रयास किया.