Published On : Sat, Feb 21st, 2015

गड़चिरोली : आदर्श नागरिक निर्माण करना ही रासेयो शिविर का मुख्य उद्देश रहे – द्दिसुलाल काबरा

Advertisement

IGM - NSS CAMP 2015 - PHOTO
गड़चिरोली। महाविद्यालय का शिक्षण लेकर विद्यार्थी अपना जिवन बनाने के लिए सपने सजाते रहते है. उच्च ज्ञान का आधार लेकर समाजकार्य सीखना चाहिए. महाविद्यालय छात्रों ने अपने अंदर छुपे गुणों का विकास करने के लिए ग्राम विकास और युवाशक्ति इस रासेयो शिविर के माध्यम से समाजकार्य करके आदर्श नागरिक निर्माण करना रासेयो शिविर का मुख्य उद्देश्य रहना चाहिए. ऐसा आवाहन सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिष्ठित व्यापारी द्दिसुलाल काबरा ने किया. वे गोविंदपुर (येवली) में आयोजित इंदिरा गांधी कला महाविद्यालय गड़चिरोली के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के उद्घाटन के दौरान वो बोल रहे थे.

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्थापक सचिव प्रकाशजी अर्जुनवार थे. प्रमुख अतिथी महात्मा गांधी विचार मंच के जिला संयोजक और प्रतिष्ठित व्यावसाहिक संजय बारापात्रे, सामाजिक कार्यकर्ते और भाजपा तालुका अध्यक्ष विलासपाटिल भांडेकर, सरपंच वाटगुरे, उपसरपंच चोखाजी बाम्बोले, विवादमुक्त समिती के सदस्य गणेश कोल्हटक, पांडुरंग भांडेकर पूर्व उपसरपंच, राजेश मेश्राम पुलिस पाटिल तथा सोमेश्वर भांडेकर ग्राम पंचायत सदस्य आदि प्रमुख उपस्थित थे.

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रकाशजी अर्जुनवार ने कहां, विद्यार्थी ही सच्चा समाजकार्य करने का मुख्य आधार स्तंभ है. शिक्षण सहित अपने विकास और समाज का विकास करने के लिए विद्यार्थियों ने सदैव तैयार रहे. ऐसा आवाहन उन्होंने इसदौरान किया. कार्यक्रम को इंदिरा गांधी महाविद्यालय गडचिरोली के शिविर में जिला परिषद स्कूल के विद्यार्थी, प्राध्यापक, शिक्षक,कर्मचारी और गांवकरी अधिक संख्या में उपस्थित थे.

कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाषण प्राध्यापक प्रमोद सहारे ने अपने विद्यापीठ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की कार्य प्रणाली और उद्देश्य इस बारे में सविस्तर वर्णन करके बताया. कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती के प्रतिमा का पूजन करके माल्यार्पण करके तथा अतिथी का पुष्प माला से सत्कार किया. संचालन प्राध्यापक देवानंद गोरडवार ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राध्यापक राजन बोरकर ने किया.