Published On : Tue, Apr 14th, 2015

अमरावती : महिंद्रा मैक्सिमो से शराब तस्करी

Advertisement


ढाई लाख के माल समेत 2 गिरफ्तार

14 LCB
अमरावती। डा. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर महिंद्रा मैक्सिमो (एमएच 27 एक्स 4668) से शराब तस्करी कर रहे 2 लोगों को ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने हिरासत में लिया. जिनसे 7 टायर ट्यूब से 350 लीटर देशी शराब बरामद की. पकडे आरोपी दीपक उर्फ अप्पु प्रितम साहु (32, रतनगंज) व पवन बाबुलाल पाल (22, नेमानी गोडाऊन) है. तरोडा जंगल से लोडिंग वाहन से शराब तस्करी की सूचना पर सोमवार की रात 9 बजे पुलिस ने चांदुर रेलवे से तरोडा मार्ग पर नाकाबंदी लगाई. इसी अभियान के तहत महिंद्रा मैक्स को रोका गया. जिससे उक्त शराब जब्त की. पुलिस ने शराब व गाडी समेत ढाई लाख का माल जब्त किया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above