चिमूर : विवाहिता से दुष्कर्म : पति, घर मालिक गिरफ्तार
चिमूर (चंद्रपुर)। विवाहिता पर उसके पति के सहयोग से घर मालिक द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला उजागर हुआ है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति व घर मालिक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडित महिला ठक्कर वार्ड निवासी दिगांबर महदेव कातुरवार (38) के घर में पति के साथकिराए से रहती है. महिला का पति अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए उसे घर मालिक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था. इससे घर मालिक का साहस बढ. गया. उसने 17 नवंबर को सुबह 9 बजे पीड़िता के साथ जबरदस्ती की. महिला ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मेडिकल रिपोर्ट व जांच के आधार पर पुलिस ने धारा 376, 34 के तहत दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया.
Representational Pic