Published On : Sat, Nov 22nd, 2014

उमरखेड: मॉडर्न पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लिया स्वच्छता अभियान में सहभाग

Advertisement

Swachta abhiyan as piknic
उमरखेड (यवतमाल)। यहां के यवतमाल जिला अखिल कुणबी समाजद्वारा चलाये जा रहे मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने अपने विद्यार्थियों की शैक्षणिक पिकनिक तालुका के तिर्थक्षेत्र हरदड़ा के महादेव मंदिर परिसर में ले गए. इस पिकनिक में विद्यार्थियों को निसर्ग का अनुभव देने के साथ और स्वच्छता का संदेश दिया गया. विद्यार्थियों ने सार्वजनिक मंदिर और परिसर स्वच्छ कर राष्ट्रिय कार्य में सहभाग लिया. शिक्षा के साथ ही स्वच्छता और राष्ट्रिय एकात्मता का मूल्य समझना यही इस पिकनिक का उदेश्य था.

इस दौरान अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के छोटे बच्चों ने किये कार्य की संस्था के पुजारी ने तारीफ की और गुरु श्री जाधव महाराज ने स्कूल को संस्था की प्रतिमा देकर स्कूल व्यवस्थापक देवसरकर का सत्कार किया. इस अभियान में स्कूल के मुख्यध्यापिका और शिक्षक-कर्मचारीयों ने भी उत्साह से सहभाग लिया.

 

Gold Rate
02 Aug 2025
Gold 24 KT 99,800 /-
Gold 22 KT 92,800/-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,11,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement