Published On : Sat, Nov 22nd, 2014

उमरखेड : हुरुन्निसा उर्दु माध्यमिक विद्यालय में मनाया बाल स्वच्छता अभियान

Advertisement

hurunnisa urdu school
उमरखेड (यवतमाल)।
यहां के हुरुन्निसा उर्दु माध्यमिक विद्यालय में 19 नवंबर को राम रहीम नगर परिसर में बालस्वच्छता अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों ने परिसर स्वच्छ कर स्वच्छता का संदेश दिया. पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती के उपलक्ष पर 14 नवंबर से 19 नवंबर तक विविध कार्यक्रम लेकर स्वच्छता अभियान की शुरुवात की गई. इस सप्ताह में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जिवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया. सप्ताह के आखिर में परिसर स्वच्छता अभियान चलाकर समाज में स्वच्छता के संदर्भ में सभी छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया. इस कार्यक्रम में शेख सलीम,सह. शिक्षक शी इरफ़ान,फारूक, शे.अफराज और कर्मचारियों ने सहभाग लिया.

Advertisement
Advertisement