Published On : Tue, Aug 7th, 2018

बहन के बर्थडे पर मेज पर चढ़कर नाचे रणवीर सिंह, स्पेशल गेस्ट थी दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह अपनी बहन रितिका भवनानी से बेहद प्यार करते हैं. हाल ही में उनकी बड़ी दीदी का बर्थडे था. इसे शानदार बनाने में रणवीर ने कोई कसर नहीं छोड़ी. रणवीर की जिंदगी में उनकी दीदी का अहम रोल है. यहां तक कि रणवीर उन्हें लिटिल मॉम तक कहते हैं. उनका कहना कि अपनी बहन के लाडले होने के कारण ही वो इतना बिगड़ गए हैं. रणवीर सिंह हमेशा उर्जा से भरे हुए नज़र आते हैं इस मौके पर उन्होंने जमकर डांस किया.

हालांकि बहन का प्यार और गर्लफ्रेंड का साथ मिल जाए तो वैसे भी एक्साइटमेंट दोगुना हो ही जाता है. आप सही समझ रहे हैं. इस पार्टी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर दीपिका पादुकोण भी मौजूद थी.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इटली में होगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनो स्टार्स ड्रीम वेडिंग के लिए लेक कोमो को चुना है. जानकारी के मुताबिक दीपिका और रणवीर ने काफी सोच विचार कर कोमो लेक को वेडिंग के लिए फाइनल किया है.

पर फैंस को सबसे ज्‍यादा पसंद उनकी ये फोटो आ रही है जिसमें दोनों किस करते बताए जा रहे हैं. हालांकि इसमें दीपिका का चेहरा साफ तौर पर दिखाई नहीं दे रहा. पर वहां मौजूद लोगों के अनुसार, गाड़ी में बिठाने के बाद रणवीर सिंह ने उन्‍हें किस किया.

Credit: India.com

Advertisement
Advertisement