Advertisement
नागपुर- गैंगस्टर रंजीत सफेलकर के ‘ राजमहल ‘ नामक अवैध सभागृह को ढहाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. सभागृह को ढहाने के दौरान पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया है. सफेलकर ने कामठी रोड पर नियमों को ताक पर रखकर इसको बनाया था. इससे संबंधित प्रशासन इस अवैध निर्माण को तोड़ने के कई बार नोटिस सफेलकर को दे चुका था.
जानकारी के अनुसार सफेलकर की अपराध जगत के साथ कामठी नगर परिषद में भी तूती बोलती है. जिसके कारण अब तक कार्रवाई नही हो पायी थी. अब सफेलकर कई मामलों में जेल में कैद है. पूर्व गैंगस्टर आंबेकर के बाद अब सफेलकर के निर्माणकार्य को भी ढहाने का काम किया जा रहा है.