Advertisement
नागपूर: नागपुर में रामटेक लोकसभा से काँग्रेस के उमेदवार किशोर गजभिए ने जिलाधिकारी कार्योलय में जाकर नामांकन भरा. रामटेक लोकसभा से ही काँग्रेस के पूर्व मंत्री नितिन राऊत भी नामांकन भरने जिलाधिकारी कार्योलय पहुंचे थे. लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार उन्होंने व्हाट्सअप पर एबी फॉर्म के आधार पर नामांकन भरना चाहा. लेकिन नई नियमावली के अनुसार उनका नामांकन स्वीकार नही किया गया.
अब अधिकृत रूप से रामटेक लोकसभा से काँग्रेस के उमेदवार किशोर गजभिए है. इस बारे पूर्व मंत्री नितिन राऊत से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया.