नागपुर: सीताबर्डी थाना अंतर्गत रामदासपेठ परिसर में स्पा के आड़ में चल रहे देहव्यापार पर डीसीपी झोन 2 चिन्मय पंडित इनको गोपनीय जानकारी मिलते ही छापा मारने के लिए योजना बनाई.
धंतोली , अंबाझरी थानों से पुलिस कर्मचारी अधिकारी बुलाये गए , तय योजना के तहत फंटर को भेजा गया,ढाई हजार में सौदा तय हुवा , फंटर का इशारा मिलते दस्ते ने कारवाई की.
स्पा में कुछ कंडोम पाए गए साथ ही 5 लड़कियों को हिरासत में लिया गया. स्पा का मालिक अजय लोहारकर और अभय लोहारकर फरार बताए जा रहे है. रामदासपेठ में अजय सर्विस नामक अपार्टमेंट है जिसमे होटल ,जिम ,सलून तथा स्पा की वेवस्था है.
पुलिस के हाथ एक डायरी लगी है जिसमे कई ग्राहक तथा रासुकदारो के नंबर मिले है. खबर लिखे जाने तक पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज करने में सीताबर्डी थाने में जुटी है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement