Published On : Fri, Sep 14th, 2018

अजय सर्विस अपार्टमेंट रामदासपेठ में स्पा के आड़ में चलनेवाले देहव्यापार के अड्डे पर छापा

नागपुर: सीताबर्डी थाना अंतर्गत रामदासपेठ परिसर में स्पा के आड़ में चल रहे देहव्यापार पर डीसीपी झोन 2 चिन्मय पंडित इनको गोपनीय जानकारी मिलते ही छापा मारने के लिए योजना बनाई.

धंतोली , अंबाझरी थानों से पुलिस कर्मचारी अधिकारी बुलाये गए , तय योजना के तहत फंटर को भेजा गया,ढाई हजार में सौदा तय हुवा , फंटर का इशारा मिलते दस्ते ने कारवाई की.

Advertisement

स्पा में कुछ कंडोम पाए गए साथ ही 5 लड़कियों को हिरासत में लिया गया. स्पा का मालिक अजय लोहारकर और अभय लोहारकर फरार बताए जा रहे है. रामदासपेठ में अजय सर्विस नामक अपार्टमेंट है जिसमे होटल ,जिम ,सलून तथा स्पा की वेवस्था है.

पुलिस के हाथ एक डायरी लगी है जिसमे कई ग्राहक तथा रासुकदारो के नंबर मिले है. खबर लिखे जाने तक पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज करने में सीताबर्डी थाने में जुटी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement