Published On : Sat, Apr 6th, 2019

राम मंदिर निर्माण के लिए मोहन भागवत ने जपा राम नाम, विहिप का था कार्यक्रम


विश्‍व हिंदू परिषद (विहिप) ने शनिवार को हिंदू नव वर्ष के शुरू होने के मौके पर देश में राम नाम जाप कार्यक्रम को आयोजन किया.


 

File Pic

नागपुर: अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा लोकसभा चुनाव 2019 से पहले एक बार फिर चर्चा में आने लगा है. इसी क्रम में विश्‍व हिंदू परिषद (विहिप) ने शनिवार को हिंदू नव वर्ष के शुरू होने के मौके पर देश में राम नाम जाप कार्यक्रम को आयोजन किया. नागपुर में भी हुए इस कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल हुए. उन्‍होंने भी रामनाम का जप किया. यह कार्यक्रम हनुमान मंदिर में हुआ.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया था. उन्‍होंने कहा था कि अगर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ता है तो वह दोबारा वहां जाएंगे. शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए गए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा था, प्रधानमंत्री मोदी का यह एक और कार्यकाल होगा. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वह कांग्रेस फ्री एजेंडे के लिए काम करते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement