नागपुर : अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच और राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच शाखा महावीर वार्ड, नागपुर द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष मे 15 अगस्त को सक्करदरा पुलिस स्टेशन मे वात्सल्य रक्षाबंधन पर्व मनाया. समारोह मे मुख्य रूप से सहायक पुलिस आयुक्त विजय धोपावकर, सक्करदरा पुलिस स्टेशन वरिष्ठ निरीक्षक अनिल सिद, वरिष्ठ समाजसेवी महेन्द्र शेठ, एएसआई शरद पवार, एएसआई किशोर चौधरी उपस्थित थे. समारोह का संचालन मंच राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री मनोज बंड ने किया. आभार प्रदर्शन मनीषा संजय नखाते ने किया.
पुलिस निरीक्षक अनिल सिद ने पुलिस स्टेशन ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम करने के लिये मंच को धन्यवाद दिया. महिलाओं की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है. आज सही मायने मे रक्षाबंधन इस कार्यक्रम से बहन-भाई के रिश्ते का निर्माण हुआ है. कोई भी त्यौहार पुलिस अपने कर्तव्यो मे तैयार रहती है. रक्षाबंधन इस पवित्र त्यौहार मे पुलक मंच परिवार ने हमे याद किया हम कदापिही नहीं भूलेंगे.पुलक मंच का नागपुर मे सामाजिक कार्य, रचनात्मक कार्य, सेवा का कार्य बहुत अच्छा है इसका हमे गौरव है. मंच की महिला सदस्यो ने पुलिस अधिकारी, कर्मचारीयों को राखी बांधकर रुमाल, एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया, सक्करदरा पुलिस स्टेशन के अधिकारियो ने पुलक मंच के सदस्यों को राखी बांधी और शुभकामना दी. समारोह के पश्चात सभी के लिये नाश्ते की व्यवस्था की गई थी.
कार्यक्रम पुलिस विभाग के अनिल बोन्द्रे, वासुदेव सरोदे, विजय बावनकर, पंकज रतनसिंगे, आशीष धनरे, राजेश उपाध्याय, अंशुमन आकरे, नरेश खरे, अरुण पोकोड़े, गणेश वसु, अश्विनी भांगे, मनीषा दूधपचारे, लक्ष्मी बढिये, अनीता ऊके, शारदा राऊत, शुभांगी मते और मंच के जगदीश गिल्लरकर, रमेश उदेपुरकर, अनंतकुमार शिवणकर, अतुल महात्मे, अमोल भुसारी, नरेश मचाले, शांतिनाथ भांगे, सुरेश महात्मे, निलय मुधोलकर, प्रमोद राखे, प्रिया पोहरे, आरती गिल्लरकर, शीला भांगे, प्रतिभा नखाते, आरती महात्मे, शुभांगी लांबाडे, स्वाति महात्मे, मंगला मेंढे, प्रिया बंड, ज्योत्स्ना रणदिवे, ममता रणदिवे, संगीता नायगावकर, हेमलता गडेकर, सुदर्शन भुसारी, निलेश विटालकर, संदीप पोहरे, अभिषेक बंड, निखिल पलसापुरे, अभिजीत महात्मे आदि सदस्य उपस्थित थे.