Published On : Sat, Feb 7th, 2015

गड़चिरोली : राजीव गांधी जीवनदायी स्वास्थ्य योजना शिवीर आयोजित करे – डा. देवराव होली

Advertisement

Dr. Holi
गड़चिरोली। जिले में राजीव गांधी जीवनदायी स्वास्थ्य योजना के माध्यम से सैकड़ों मरीजों ने बड़ी शस्त्रक्रिया का लाभ लिया है. इसका मुख्य कारण इसके पहले अधिक प्रमाण में योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य शिवीर का आयोजन किया जाता था और शिवीर के माध्यम से अनेक शस्त्रक्रिया मरीज के मिलते थे. लेकिन जिला सामान्य अस्पताल की ओर से राजीव गांधी जीवनदायी योजना शिवीर का विगत 6-7 महीनों से आयोजन नही किया गया ऐसा जिले के नागरिकों को ध्यान में आया.

मरीजों को उक्त सेवा में कठिनाई आ रही है. जिससे अनेक नागरिक जीवनदायी योजना शस्त्रक्रिया तथा अन्य संदर्भ सेवा से वंचित है. विदर्भ के अनेक जिले के चुनिंदा सामान्य अस्पताल में स्वास्थ्य शिवीर लेने के इच्छुक है. उसी प्रकार जिला सामन्य अस्पताल में राजीव गांधी जीवनदायी स्वास्थ्य योजना के लिए अलग डाक्टर दे ऐसी मांग है. जिले के स्वास्थ्य सेवा का जाल अधिक मजबुत करने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन को परेशानी हो रही है. इसके लिए मंत्रालय मुंबई में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मकता दिखाने पर नागरिकों की जरूरतों के हिसाब से अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिलेगी ऐसा वि. डा. देवराव होली ने व्यक्त किया.