Published On : Mon, Dec 17th, 2018

रायसोनी प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल मैच में ईलेक्ट्रीफायिंग ईल्स बनी विजेता

नागपुर: जी.एच रायसोनी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से बिशप कॉटन स्कूल के ग्राउंड में रायसोनी प्रीमियर लीग सीजन -5 क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया था. जिसमें सोमवार को फाइनल मैच खेला गया. फाइनल ईलेक्ट्रीफायिंग ईल्स और लायन दी किंग के बीच खेला गया. जिसमें ईलेक्ट्रीफायिंग ईल्स की टीम विजेता बनी. इस मैच में ईलेक्ट्रीफायिंग ईल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 67 रन बनाएं.

इसका पीछा करते हुए लायन दी किंग केवल 65 रन ही बना सकी. इनाम के रूप में विजेता टीम को एक ट्रॉफी और 1,25,000 रुपए पुरस्कार दिया गया. लायन दी किंग को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया.

Advertisement

फोनिक्स फायटर्स इस सीजन की तीसरी बेहतरीन टीम रही. उसे 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया. 12 टीमों में से 4 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हुई थी. जिसमें लायन दी किंग, फोनिक्स फाइटर्स, सस्सी शार्क्स और ईलेक्ट्रीफायिंग ईल्स शामिल थी.

इस फाइनल मैच में मैन ऑफ़ दी मैच जय वजानी रहे जय ने 2 विकेट लिए. मैन ऑफ़ दी सीरीज उबैद खान रहे. जिन्होंने 9 विकेट लिए. बेस्ट बॉलर ईलेक्ट्रीफायिंग ईल्स की तरफ से जय वजानी रहे. उन्होंने सीरीज में 14 विकेट लिए. बेस्ट बैट्समैन निकुंज खंडवानी रहे, जिन्होंने 6 मैचों में 116 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement