Published On : Sat, Sep 5th, 2020

NDA और NA की परीक्षा के परीक्षार्थियों लिए नागपुर से स्पेशल ट्रेनें

नागपुर– रेल प्रशासन द्वारा नेशनल डिफ़ेस अकैडमी ( NDA) एव नेवल अकैडमी (NA) परीक्षा के परीक्षार्थियों लिए गाडी नंबर 02165 /01266 जलगाँव – नागपुर – जलगाँव एव गाड़ी नंबर 01143 /01144 बलहारशाह – नागपुर – बलहारशाह के दरम्‍यान स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णए लिया है. यह गाड़ी जलगाँव से दिनांक 5.9.2020 एवम नागपुर से दिनांक 6.9.2020 को छूटेगी उसी तरह बलहारशाह से गाड़ी दिनांक 6.9.2020 एवम नागपुर से 6.9.2020 को छूटेगी. इसमें केवल एक ही फेरी रहेगी.

02165 जलगाँव – नागपुर : यह विशेष ट्रेन जलगाँव से दिनांक 05.09.2020 को 21.30 बजे प्रस्थान होकर, भुसावल आगमन 22.10 बजे प्रस्थान 22.20, अकोला (दूसरे दिन ) आगमन 00.30 बजे प्रस्थान 00.33 बड्नेरा आगमन 01.45 बजे प्रस्थान 01.50, वर्धा आगमन 03.00 बजे प्रस्थान 03.03 एवं नागपुर आगमन 04.20 बजे होगा .

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

02166 नागपुर – जलगाँव: यह विशेष ट्रेन नागपुर से दिनांक 06.09.2020 को 22.45 बजे प्रस्थान होकर वर्धा (दूसरे दिन ) आगमन 00.05बजे प्रस्थान 00.08, 33 बड्नेरा आगमन 01.25 बजे प्रस्थान 01.30, अकोला आगमन 02.40 बजे प्रस्थान 02.43 भुसावल आगमन 05.00 बजे प्रस्थान 05.05, जलगाँव एव आगमन 05.40 बजे होगा.

01143 बलहारशाह – नागपुर : यह विशेष ट्रेन बलहारशाह से दिनांक 06.09.2020 को 00.30 बजे प्रस्थान होकर, चंद्रपुर आगमन 00.55बजे प्रस्थान 00.57 सेवाग्राम आगमन 02.40 बजे प्रस्थान 02.42 एवं नागपुर आगमन 04.45 बजे होगा.

01144 नागपुर – बलहारशाह : यह विशेष ट्रेन नागपुर से दिनांक 06.09.2020 को 23.15 बजे प्रस्थान होकर सेवाग्राम (दूसरे दिन ) आगमन 00.35 बजे प्रस्थान 00.38, चंद्रपुर आगमन 02.03 बजे प्रस्थान 22.35 , बलहारशाह एव आगमन 04.00 बजे होगा.

Advertisement
Advertisement